Categories
Gender change Surgery Hindi

मिस्टर राहुल ने बताया कैसे वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक ने किया उनका सफलतापूवर्क एसआरएस सर्जरी

Loading

वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से मरीज़ ने उसे मिले सफलतापूवर्क एसआरएस सर्जरी के बारे में बताते हुए यह कहा की उनका नाम राहुल है और वह कर्णाटक राज्य के रहने वाले है |  वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक में वह सेक्स रीअसाइनमेंट की सर्जरी को करवाने आये थे | इस संस्था के बारे में उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला था | पता लगने के बाद उन्होंने इस संस्था के वेबसाइट में मौजूद नंबरों से संपर्क किया और अपनी परेशनी बताई |   

 

कॉल में उनकी बात डॉक्टर सी विजय कुमार से हुई थी, जिन्होंने उनकी परेशानी को समझा और सेक्स रीअसाइनमेंट सर्जरी को कराने की सलाह दी | सर्जरी का नाम सुनते ही पहले तो वह काफी घबरा गए थे लेकिन डॉक्टर ने उन्हें इस बात का आश्वासन दिया इस सर्जरी के माध्यम से वह इस समस्या से छुटकारा पा सकते है | इसलिए यह बात सुनकर उन्होंने एसआरएस सर्जरी को करवाने का निर्णय ले लिया | 

 

पांच दिन पहले वह इस संस्था में वह एसआरएस सर्जरी को कराने आये थे, डॉक्टर ने पेनाइल इन्वर्जन तकनीक का इस्तेमाल कर सफलतापूवर्क एसआरएस सर्जरी को किया | सर्जरी के पहले दिन वह काफी तनाव में थे लेकिन अब वह बिलकुल ठीक है और इस सर्जरी से मिले परिणाम से बहुत संतुष्ट है | सर्जरी को करवाने से पहले उन्हें चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब सर्जरी के बाद उन्होंने इन दिक्क्तों से छुटकारा पा लिया है | इसके साथ ही इस संस्था के सभी स्टाफ मेंबर काफी मददगार है, जिन्होंने रिकवरी में उनकी बहुत सहायता की है | यदि कोई भी व्यक्ति एसआरएस सर्जरी  को करवाना चाहत है तो वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक से बेहतर विकल्प और कोई भी नहीं है |

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैंनले पर इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है | 

 

यदि आप में कोई भी व्यक्ति अपने लिंग की सही पहचान को लेकर असमंजस में फंसा हुआ है और स्थायी इलाज करवाना चाहता है तो आज ही वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में मौजूद नंबरों से भी संपर्क कर सकते है | 

Categories
Hindi Transgender

मिस ज़ोया ने बताया कैसे वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक ने की उनके सिग्मोइड कोलन सर्जरी की यात्रा में मदद

Loading

वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में डॉक्टर सी माधव किरण ने उनके हॉस्पिटल में आये मरीज़ से यह पुछा की उन्होंने ने सिग्मोइड कोलन सर्जरी को करवाने का निर्णय क्यों लिया और इस सर्जरी के लिए वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक का ही चुनाव क्यों किया ? 

 

इस सवाल का जवाब देने के साथ-साथ अपना परिचय देते हुए उस मरीज़ ने यह कहा की उनका नाम ज़ोया है और वह हैदराबाद के रहने वाले है | उनको बचपन से यह लगता था की इस शरीर से उन्हें संतुष्टी नहीं मिला रहा है इसलिए उन्होंने लिंग परिवर्तन करने का निर्णय लिया | इसके बाद उन्होंने इस विषय के बारे में इंटरनेट अनुसधान किया, जिसके परिणाम में सबसे पहले वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक का नाम सामने आया और थोड़ी बहुत खोज करने के बाद उन्हें यह पता चला की इस  संस्था में सफलतापूर्वक तरीकों से लिंग से जुड़े सभी समस्याओं का इलाज किया जाता है | इसलिए बिना समय को व्यर्थ किये उन्होंने वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक से अपना इलाज करवाने का निर्णय लिया | 

 

यहाँ आने से पहले उनकी फोन में डॉक्टर सी माधव किरण से बात भी हुई थी, जिस पर डॉक्टर सी माधव किरण ने उन्हें काफी सटीक तरीके से इस विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी दिया था | वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक में पहुंचने के बाद उनकी  मुलाकात डॉक्टर सी विजय कुमार से हुआ, जिन्होंने सिग्मोइड कोलन सर्जरी को कराने की सलाह दी और संपूर्ण जानकारी के साथ-साथ सही मार्गदर्शन भी प्रदान किया | 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक करे और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो उपलब्ध है | 

 

यदि आप लिंग से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या या लिंग को परिवर्तन करवाना चाहते है तो इसके लिए आप वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के पास जेंडर कन्फर्मेशन सर्जरी के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की बेहतरीन  टीम है, जो सर्जरी के माध्यम से लिंग के सही पहचान के आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है | इसलिए आज ही वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से भी संपर्क कर सकते है |    

Categories
Hindi Transgender

डॉक्टर सी माधव किरण द्वारा बताई गयी लिंग पुनर्निधारण के बारे में ये बातें जिसका जानना है बेहद ज़रूरी

Loading

वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सी माधव किरण ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में यह बताया कि लिंग पुष्टिकरण सर्जरी का उपयोग उन प्रक्रियाओं को संदर्भित करने के लिए किया जाता है, जिन लोगों को अपने स्व-पहचान लिंग परिवर्तन में मदद प्राप्त होती है | इस सर्जरी में कई तरह के विकल्प शामिल होते है जैसे की  चेहरे की सर्जरी, शीर्ष की सर्जरी, नीचे की सर्जरी आदि | 

 

अगर आप बात करें लिंग पुनर्निधारण सर्जरी की तो एक आंकड़े के अनुसार लगभग 10 में से 4 ट्रांसजेंडर या फिर नॉन-बाइनरी  व्यक्ति लिंग पुष्टि सर्जरी का चुनाव करते है | लिंग पुनर्निधारण सर्जरी को कभी-कभी लिंग पुनर्निर्माण सर्जरी के नाम से भी जाना जाता है, यह सर्जरी का चुनाव लिंग डिस्फोरिया से पीड़ित व्यक्तियों द्वारा किया जाता है, जिन्होंने अपने वांछित लिंग को परिवर्तित करवाना होता है |  

 

डॉक्टर सी माधव किरण नमे यह भी बताया की जो लिंग डिस्फोरिया से पीड़ित होते है उन्हें हमेशा यही लगता है की उन्होंने गलत लिंग में जनम ले लिया है | इसलिए वह लिंग पुनर्निधारण सर्जरी का चुनाव करते है | इसके अतिरिक्त इस समस्या से पीड़ित लोगों को निरंतर मनोचिकित्सक से सिफारिश की सलाह भी जाती है, क्योंकी वह लोग अपने नए शरीर और जीवनशैली के प्रति समंजन भी हो सकते है | 

 

यदि अपने लिंग को लेकर आपके लिए भी बभ्र्म स्थिति उत्पन्न हो गयी है और इस परिस्थिति से मुक्ति पाने के लिए लिंग पुनर्निधारण सर्जरी करवाना चाहते है तो इसके लिए आप वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के डॉक्टर सी माधव किरण लिंग पुनर्निधारण सर्जरी और कॉस्मेटोलॉजिस्ट में स्पेशलिस्ट है, जो इस सर्जरी का उपयोग कर आपको आपके स्व-पहचान लिंग में परिवर्तित होने में मदद कर सकते है | इसलिए आज वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक नामक वेबसाइट पर जाये और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | इसके अलावा आप वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से भी संपर्क कर सकते है | 

 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है या फिर दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस वीडियो को पूरा देख सकते है | इस चैनल पर इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है |