Categories
female into male Hindi male to female Transgender

वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से उनके मरीज़ ने अपने फीमेल से मेल ट्रांजीशन के यात्रा के बारे में बताते हुए यह कहा की, उनका नाम आदित्य देव है और वह बपुरा, वेस्ट बंगाल के रहने वाले है | वह भी अपने लिंग की सही पहचान को लेकर काफी दुविधा में रहते थे, इसलिए वह वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक अपने लिंग परिवर्तित सर्जेरी करवाने के लिए आये थे | वह इस संस्था में फ़रवरी के महीने अपना इलाज करवाने आये थे, और आज उनका फीमेल से मेल ट्रांजीशन हो चूका और इस सर्जरी से मिले परिणाम से वह बहुत खुश है | 

 

मिस्टर आदित्य देव ने यह भी बताया की उन्हें वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक के बारे में ऑनलाइन सर्च इंजन के माध्यम से पता चला था | इसलिए उन्होंने ने अपना इलाज वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक से करवाने का निर्णय लिया और साथ ही उनके परिवार परिजन ने इस निर्णय में अपना पूरा समर्थन दिया है | इसके प्रक्रिया के शुरुआती चरणों में उन्हें काफी डर लग रहा था, लेकिन डॉक्टर सी विजय कुमार का स्वाभाव सभी मरीज़ों के साथ काफी अच्छा था, जिन्हे देख कर उनके अंदर आत्मविश्वास की भावना जाग गयी और बिना किसी संकोच के उन्होंने ने अपना इलाज करवाया |इसके साथ ही  इस संस्था का स्टाफ काफी मददगार है और साथ ही यहाँ का स्टाफ किसी भी तरह की सहायता करने के लिए 24/7 मौजूद रहता है | 

मिस्टर आदित्य देव ने यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपने लिंग की सही पहचान को लेकर दुविधा में रहता है और लिंग परिवर्तन करवाना चाहते है वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक से अच्छा विकल्प और कोई भी नहीं है | इसलिए आज ही वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से भी संपर्क कर सकते है | 

इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक को क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है |