Categories
Gender change Surgery Hindi

Loading

वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से मरीज़ ने उसे मिले सफलतापूवर्क एसआरएस सर्जरी के बारे में बताते हुए यह कहा की उनका नाम राहुल है और वह कर्णाटक राज्य के रहने वाले है |  वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक में वह सेक्स रीअसाइनमेंट की सर्जरी को करवाने आये थे | इस संस्था के बारे में उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला था | पता लगने के बाद उन्होंने इस संस्था के वेबसाइट में मौजूद नंबरों से संपर्क किया और अपनी परेशनी बताई |   

 

कॉल में उनकी बात डॉक्टर सी विजय कुमार से हुई थी, जिन्होंने उनकी परेशानी को समझा और सेक्स रीअसाइनमेंट सर्जरी को कराने की सलाह दी | सर्जरी का नाम सुनते ही पहले तो वह काफी घबरा गए थे लेकिन डॉक्टर ने उन्हें इस बात का आश्वासन दिया इस सर्जरी के माध्यम से वह इस समस्या से छुटकारा पा सकते है | इसलिए यह बात सुनकर उन्होंने एसआरएस सर्जरी को करवाने का निर्णय ले लिया | 

 

पांच दिन पहले वह इस संस्था में वह एसआरएस सर्जरी को कराने आये थे, डॉक्टर ने पेनाइल इन्वर्जन तकनीक का इस्तेमाल कर सफलतापूवर्क एसआरएस सर्जरी को किया | सर्जरी के पहले दिन वह काफी तनाव में थे लेकिन अब वह बिलकुल ठीक है और इस सर्जरी से मिले परिणाम से बहुत संतुष्ट है | सर्जरी को करवाने से पहले उन्हें चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब सर्जरी के बाद उन्होंने इन दिक्क्तों से छुटकारा पा लिया है | इसके साथ ही इस संस्था के सभी स्टाफ मेंबर काफी मददगार है, जिन्होंने रिकवरी में उनकी बहुत सहायता की है | यदि कोई भी व्यक्ति एसआरएस सर्जरी  को करवाना चाहत है तो वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक से बेहतर विकल्प और कोई भी नहीं है |

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैंनले पर इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है | 

 

यदि आप में कोई भी व्यक्ति अपने लिंग की सही पहचान को लेकर असमंजस में फंसा हुआ है और स्थायी इलाज करवाना चाहता है तो आज ही वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में मौजूद नंबरों से भी संपर्क कर सकते है |