मिस्टर नानाजी ने दी मेल से फीमेल बनने की यात्रा के बारे में पूर्ण जानकारी

Contact Us




    Gentleman and lady transgender transformation, VJ Transgender Clinic, expert gender change services.

    वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से एक मरीज़ ने यह बताया कि उनका नाम नानाजी है और वह कॉस्मेटिक विंग में सेल्स एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करते है | एक निश्चित आयु में आने के बाद उन्हे इस बात का पता लगा की वह एक ट्रांसजेंडर है | इसलिए उन्होंने पुरुष से महिला में परिवर्तन होने के लिए सर्जरी को करवाने का निर्णय लिया | 

    पहले कुछ पारिवारिक कारणों से वह यह सर्जरी नहीं करा पाए थे | उन्होंने अपने ट्रांसजेंडर मित्र से साथ इस सर्जरी के बारे में चर्चा भी किया था, जिसने हाल ही में मेल टू फीमेल कन्वर्जन सर्जरी करवाई थी और उसके मित्र ने ही उसे वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक में विजिट करने का सुझाव दिया था | इसलिए वह वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक के वेबसाइट पर गए थे, डॉक्टर सी विजय कुमार की विशेषज्ञता को देखकर उन्होंने इस संस्था से ल टू फीमेल कन्वर्जन सर्जरी करवाने का निर्णय लिया था | 

    वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक में पहुंचने के बाद उनकी मुलाकात डॉक्टर सी विजय कुमार से हुई | डॉक्टर सी विजय कुमार ने उनका निरीक्षण किया और सर्जरी से पहले होने वाले सारी प्रक्रिया के बारे में अच्छे तरीके से समझाया |  मिस्टर नानाजी ने  यह भी बताया की यह परिवर्तन सर्जरी वे किसी के दबाव में आकर नहीं करवा रहे है और इस सर्जरी में उन परिवार परिजन ने पूरा समर्थन किया है | 

    इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | आप चाहे तो वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी | 

    यदि आप भी ऐसे ही परिस्थिति से गुजर रहे है और लिंग परिवर्तन सर्जरी को करवाना चाहते है तो वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक से बेहतर विकल्प और कोई भी नहीं है | इस संस्था के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सी विजय कुमार जेंडर अफिरमिंग सर्जरी में स्पेशलिस्ट है, जो इस सर्जरी के माध्यम से आपको सही पहचान दिलाने में आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | इसके अलावा आप वेबसाइट में दिए गए नंबरों से भी संपर्क कर सकते है |