Categories
Hindi Transgender

Loading

वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सी माधव किरण ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में यह बताया कि लिंग पुष्टिकरण सर्जरी का उपयोग उन प्रक्रियाओं को संदर्भित करने के लिए किया जाता है, जिन लोगों को अपने स्व-पहचान लिंग परिवर्तन में मदद प्राप्त होती है | इस सर्जरी में कई तरह के विकल्प शामिल होते है जैसे की  चेहरे की सर्जरी, शीर्ष की सर्जरी, नीचे की सर्जरी आदि | 

 

अगर आप बात करें लिंग पुनर्निधारण सर्जरी की तो एक आंकड़े के अनुसार लगभग 10 में से 4 ट्रांसजेंडर या फिर नॉन-बाइनरी  व्यक्ति लिंग पुष्टि सर्जरी का चुनाव करते है | लिंग पुनर्निधारण सर्जरी को कभी-कभी लिंग पुनर्निर्माण सर्जरी के नाम से भी जाना जाता है, यह सर्जरी का चुनाव लिंग डिस्फोरिया से पीड़ित व्यक्तियों द्वारा किया जाता है, जिन्होंने अपने वांछित लिंग को परिवर्तित करवाना होता है |  

 

डॉक्टर सी माधव किरण नमे यह भी बताया की जो लिंग डिस्फोरिया से पीड़ित होते है उन्हें हमेशा यही लगता है की उन्होंने गलत लिंग में जनम ले लिया है | इसलिए वह लिंग पुनर्निधारण सर्जरी का चुनाव करते है | इसके अतिरिक्त इस समस्या से पीड़ित लोगों को निरंतर मनोचिकित्सक से सिफारिश की सलाह भी जाती है, क्योंकी वह लोग अपने नए शरीर और जीवनशैली के प्रति समंजन भी हो सकते है | 

 

यदि अपने लिंग को लेकर आपके लिए भी बभ्र्म स्थिति उत्पन्न हो गयी है और इस परिस्थिति से मुक्ति पाने के लिए लिंग पुनर्निधारण सर्जरी करवाना चाहते है तो इसके लिए आप वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के डॉक्टर सी माधव किरण लिंग पुनर्निधारण सर्जरी और कॉस्मेटोलॉजिस्ट में स्पेशलिस्ट है, जो इस सर्जरी का उपयोग कर आपको आपके स्व-पहचान लिंग में परिवर्तित होने में मदद कर सकते है | इसलिए आज वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक नामक वेबसाइट पर जाये और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | इसके अलावा आप वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से भी संपर्क कर सकते है | 

 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है या फिर दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस वीडियो को पूरा देख सकते है | इस चैनल पर इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है |