Categories
Transgender

लिंग परिवर्तन सर्जरी क्या होती है और यह कितने प्रकार के होते है ?

Loading

वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक के डॉक्टर सी माधव किरण ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक यूट्यूब शॉर्ट्स के माध्यम से यह बताया कि लिंग परिवर्तन सर्जरी एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिससे लोगों को अपने लिंग को परिवर्तन करने में मदद मिलती है |  यह सर्जरी अक्सर वह लोग करवाते है जो जेंडर डायसफोरिया की बीमारी से पीड़ित होते है | इस बीमारों से पीड़ित लड़के को यह लगता है उसे लड़की की तरह जीना चाहिए और पीड़ित लड़की को यह लगता है की उसे लड़के की तरह जीना चाहिए | 

 

कई मामलों में तो यह तक सामने आया है अब जेंडर डायसफोरिया के लक्षण 12 से 16 साल के उम्र बच्चों में भी दिखाई दे रहे है | जिसके कारण यह लोग लिंग परिवर्तन का सहारा लेकर अपना लिंग परिवर्तित करवा देते है, ताकि वह अपनी बाकि की ज़िन्दगी अच्छे से जी सके | लिंग परिवर्तन सर्जरी के कई लेवल होते है और साथ ही इस सर्जरी की प्रक्रिया काफी लम्बे समय तक चलता होता है | उदाहरण के लिए बात करे तो स्त्री से पुरुष बनने के लिए मरीज़ को इस सर्जरी के कम से कम 32 तरह की प्रक्रियाओं से सामना करना पड़ता है |  

 

डॉक्टर सी माधव किरण ने भी बताया कि लिंग परिवर्तन सर्जरी कई प्रकार के होते है, जिनमे स्त्रीलिंग योनिप्लास्टी, पुरुषलिंग फैलोप्लास्टी, मिटायोइडियोप्लास्टी आदि सर्जरी शामिल है | कई बार ऐसे मामले भी सामने आते है, जिसमे लोग प्यार की चाहत अपने लिंग को परिवर्तित करवा लेते है | अगर बात करें जेंडर डायसफोरिया की तो कुछ लक्षण होते है जिससे यह पता लगाया जा सकता है कि वह व्यक्ति जेंडर डायसफोरिया से पीड़ित है या नहीं, जैसे की 

 

  • इसके लक्षणों में सबसे पहले यह है की इससे पीड़ित बच्चों को अपने लिंग से विपरीत लिंग के विशिष्ट कपडे को पहनते है या फिर पहने का मन करता है |   
  • कई मामलों में यह जेंडर डायसफोरिया बच्चों को जन्मजात से ही होता है, इसके पीछे भी कई कारण हो सकते है | 

 

 इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है | इस चैनल पर इस टॉपिक से रिलेटेड संपूर्ण जानकारी पर वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है, जिसमें लिंग परिवर्तन सर्जरी और इसके प्रकार के बारे में विस्तारपूर्वक रूप से बताया गया है | 

 

यदि आप भी जेंडर डायसफोरिया से पीड़ित है और इलाज करवाना चाहते है तो इसके लिए भी आप वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के डॉक्टर सी माधव किरण जेंडर चेंज सर्जरी & कॉस्मेटोलॉजिस्ट में स्पेशलिस्ट है, जो इस समस्या से छुटकारा और लिंग परिवर्तन में मदद कर सकते है | 

  

Categories
Transgender

Understanding Transgender Surgery

Loading

Navigating the realm of sexual orientations and LGBTQIA+ labels can be an extremely daunting, personal and formidable journey to be on. In our current world, heterosexuality is the norm; anyone expressing anything away from the established norm is immediately ostracized. Although our world is changing, it is becoming more tolerant, and yet deviating from the norm is tough. Particularly when being true to yourself can come at the cost of everything.

 

Coming out as transgender is an incredibly brave and beautiful thing anyone can do. Undergoing gender transformation surgery even more so. You are committing to becoming your true self – inside and outside. Being honest about who you are despite everything the world throws at you is an important decision. Having a gender transformation surgery is a huge step towards that honesty. 

 

At Vj’s Transgender Clinic, we are equipped to perform the surgery both for males and females. After the surgery is completed, the patient is then made to undergo hormonal therapies. The transformed males are advised to undergo testosterone therapy, while transformed females undergo estrogen therapies. These hormonal therapies are a must for every patient who undergoes a transformation surgery to ensure a seamless transition process for the patient. 

 

We understand how important and difficult taking this step can be, with Vj’s Transgender Clinic you are assured quality treatment, best possible post-surgery recovery as well as respect before and after the surgery. There will be no judgment or prejudices from any of our staff. For more information, explore our website today.

Categories
Transgender

A Story of Maximus’ Journey From Female To Male Surgery

Loading

At VJ’s Transgender Clinic, advanced and effective treatments are available for gender change. We have a team of experienced surgeons who specialise in gender change surgeries from top to bottom. We provide surgery and non-surgery solutions for gender change. This surgery is divided into categories: male-to-female surgery and female-to-male surgery. Gender change surgery is the best option for transgender people. This surgery helps trans males or women live with self-identified gender. Transgender people always have gender dysphoria. It is a condition in which a person experiences discomfort and distress about their gender.

 

In this video, Dr C Madhav Kiran and Maximus discuss the journey of female-to-male surgery. Maximus comes from Dublin for female-to-male surgeries. Female-to-male surgery is done for trans males who were assigned female at birth but behave like males. In the video, Maximus shares his journey. He said he was around 15 to 16 years old and suffered from gender dysphoria. He doesn’t like the appearance of his body. He decided to undergo surgery to change their gender appearance. He searches for the top surgeries. He found the surgery expensive, so he postponed it. He said he found the VJ’s transgender Clinic from his friend from India.  He checked online about the clinic and sent an email. He gets a response quickly. You will learn about the journey from this video. 

If you have a query regarding gender change surgery, contact VJ’s Transgender Clinic and schedule an appointment with an experienced transgender surgeon.

Categories
Hindi

ट्रांसजेंडर के लिए डॉक्टर द्वारा बताए गए ऐसी गाइड, जिसमें लिंग पुष्टिकरण के बारे में है सम्पूर्ण जानकारी

Loading

लिंग पुष्टिकरण सर्जरी क्या होती है और यह LGBTQIA+ समुदाय को कैसे कर रही है मदद, यह सब समझने और ट्रांसजेंडर के जीवन को आसान बनाने के लिए कैसे मदद कर सकती है इसके बारे में वीजेएस ट्रांसजेंडर के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सी विजय कुमार ने ऐसी गाइड का निर्माण किया है जिसमें लिंग पुष्टिकरण में बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है, आइये जानते है इस गाइड के बारे में :- 

डॉक्टर सी विजय कुमार ने बताया की जब उन्हें पहली बार एक ट्रांसजेंडर मरीज़ मिला था तो उस मरीज़ ने अपने सफर के बारे में पूरी जानकरी दी की कैसे उन्हें इलाज के बिना कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | यह बात सुनकर इस बात का अहसास हुआ की भारत जैसे देश में ट्रांसजेंडर के लिए स्वास्थ्य सेवा में बहुत कम लोग है, यहाँ तक के हॉस्पिटल और डॉक्टर  के  बीच भी ट्रांसजेंडर लोगों से कितना भेदभाव किया जाता है, इसलिए उन्होंने इस मुद्दे में  और LGBTQIA+ समुदाय के लिए अपने सर्जरी को समर्पित करने का फैसला किया है | आइये जानते है इस सर्जरी के बारे में कुछ फैक्ट्स :- 

  1. लिंग पुष्टिकरण सर्जरी क्या होती है और इस सर्जरी को क्यों किया जाता है ? 

डॉक्टर सी विजय कुमार ने यह बताया कि लिंग पुष्टिकरण सर्जरी उन लोगों के लिए होती है, जो जेंडर डिस्फोरिया जैसी समस्या से पीड़ित होते है | यह समस्या तब होती है जब व्यक्ति की पहचान जन्म के समय निर्धारित लिंग से बिलकुल भिन्न होती है | ऐसे स्थिति में डॉक्टर कई तरह के प्रक्रियाएं और सर्जरी करते है, जो उन ट्रांसजेंडर लोगों को उनके स्व-पहचाने गए लिंग संक्रमण में मदद करती है | यह सर्जरी इसलिए की जाती है ताकि उनका शारीरक उनके लिंग पहचान से मेल खाए | 

  1. लिंग परिवर्तन के लिए पहले पड़ाव क्या होता है ? 

डॉक्टर सी विजय कुमार ने बताया की जब भी कोई ट्रांसजेंडर मरीज़ उनके पास आता है तो उनका पहले काम यही होता है की उनकी वर्तमान परिस्थितियों को समझना, आवश्कताओं को जानना, जिसका अर्थ यह है की इस बात का जानना की वह मरीज़ कौन-सा सर्जरी करवाना चाहता है | पहले कदम यही होता है की इस बात को समझना की वह परिवर्तन के लिए कौन-सी सर्जरी को करवाना चाहते है | इसके लिए उन्हें मनोचिकित्सक या फिर फिजिओलॉजिस्ट से जेंडर रीअसाइनमेन्ट सर्जरी सर्टिफिकेट की ज़रुरत होती है | सर्टीफिकेट में मूल से रूप इस बारे में बताया गया होता है की व्यक्ति डिस्फोरिआ से पीड़ित है या नहीं, इसी के साथ ही किसी अन्य समस्या या फिर वह ट्रांसफॉर्मेशन सर्जरी से गुजरने के लिए फिट है या नहीं आदि | आम-तौर पर मरीज़ को कम से कम छः महीने के लिए मनोचिकित्सक के पास रहने के लिए सुझाव दिया जाता है, ताकि वह मरीज़ सही तरह से आगणन कर सके और वह खुद को भी सर्जरी के लिए सुनिक्षित कर सके, क्योंकि सर्जरी हो जाने के बाद इससे फिर से बदला नहीं जा सकता |    

इससे संबंधित और जानकारी के लिए आप वीजेएस ट्रांसजेंडर से संपर्क कर सकते है, यहाँ के सभी डॉक्टर कॉस्मेटोलॉजिस्ट और ट्रांसजेंडर सर्जन में एक्सपर्ट है, जो आपको इससे लिंग पुष्टिकरण से संबंधित पूरी जानकारी दे सकते है, यदि आप चाहें तो इस संस्था से अपना इलाज भी करवा सकते है |

Categories
Hindi

लिंग पुष्टि सर्जरी से पहले हार्मोनल थेरेपी कैसे की जाती है ?

Loading

लिंग पुष्टि सर्जरी एक तरह की प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से लोगों को अपने लिंग परिवर्तन में सहायता मिलती है | लिंग पुष्टि सर्जरी में कई तरह के विकल्प शामिल होते है जैसे की चेहरे की सर्जरी, निचले हिस्से की सर्जरी, ब्रेस्ट सर्जरी आदि | इस सर्जरी के परिणाम से अधिकांश लोग काफी संतुष्टि में होते है | जिसके बाद से उनकी आकृति, किसी भी तरह के कार्य करने में और जीवन को बेहतर बनाने में गुणवत्ता प्राप्त होती है |  

वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सी माधव किरण ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में इस  बात का जिक्र किया की लिंग पुष्टि सर्जरी के पहले कई विकल्प ऐसे भी होते है, जिन पर ध्यान देना बेहद आवश्यक होता है |  सर्जरी के पहले  कुछ मामलों में हार्मोन थेरेपी की ज़रूरत पड़ती है | इसकी प्रक्रिया और प्रतिष्ठित परिणामो के आधार पर ही हार्मोन व्यक्ति के शरीर पर बदलाव ला सकता है, जिसकी मदद से सर्जरी को काफी प्रभावी बनाया जा सकता है | लेकिन इस प्रक्रिया को करने से पहले स्वास्थ्य सेवा प्रदाता व्यक्ति के मेडिकल इतिहास के बारे में समीक्षा करेंगे, ताकि प्रदाता इस बात का सुनिक्षित कर पाए की उस व्यक्ति की शारीरक स्थिति अच्छी है और उस पर सर्जरी की प्रक्रिया की शुरुआत की जा सकती है | इस प्रक्रिया के दौरान कई तरह के परीक्षण किये जाते है , जिनमे शामिल है:- 

  • शारीरिक रूप से  सम्पूर्ण परीक्षा 
  • रक्त का परीक्षण
  • इमेजिंग का परीक्षण 

हार्मोनल थेरेपी कितने प्रकार के होते है ? 

यह दो तरह के होते है :- 

  •  मर्दाना हार्मोन थेरेपी :- इस थेरेपी का उपयोग आम-तौर पर ट्रांसजेंडर पुरुषों और नॉन-बाइनरी लोगों द्वारा शरीर में शारीरिक परिवर्तन लाने के लिए किया करते है | इस तरह के परिवर्तनो को यौन की विशेषताएं भी कहा जाता है | यह थेरेपी व्यक्ति को अपने लिंग की सही पहचान करने के साथ-साथ उसे सही ढंग से संरेखित करने में मदद भी करते है | यह थेरेपी के मासिक धर्म को रोकने का कार्य करता है और साथ ही अंडाशय में एस्ट्रोजन बनने की क्षमता को कम करने में भी सक्षम होता है | इस थेरेपी को स्वास्थ्य सेवा प्रदाता अकेले या फिर सर्जरी के साथ लेने की सलाह दे सकते है | इस थेरेपी को करने के हर व्यक्ति उसका चुनाव नहीं करता, क्योंकि इससे प्रजनन की क्षमता और यौन की प्रक्रिया को काफी प्रभावित हो सकते है, साथ ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती है | 
  • स्त्रीकरण हार्मोन थेरेपी :- इस थेरेपी का इस्तेमाल खासकर ट्रांसजेंडर महिला या फिर नॉन-बाइनरी लोगों द्वारा लिंग में परिवर्तन लाने के लिए करते है | इस तरह के परिवर्तन को द्वितीयक यौन की विशेष्ताएं भी कहा जाता है | इस थेरेपी से भी व्यक्ति को अपने लिंग की सही पहचान करने के साथ-साथ उसे सही ढंग से संरेखित करने में मदद  मिलता है | इस थेरेपी में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की क्रिया को रोकने के लिए स्वास्थ्य सेवा प्रदाता कुछ दवाओं की सलाह देते है, जिसमे एस्ट्रोजन हार्मोन को लेना भी शामिल होता है | एस्ट्रोजन हार्मोन के माध्यम से शरीर में बनने वाले टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की मात्रा को कम किया जाता है | यह स्त्री के द्वितीयक यौन विशेषताओं के विकास पर भी ट्रिगर करने का कार्य करता है | इस थेरेपी को भी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता अकेले या फिर सर्जरी के साथ लेने की सलाह दे सकते है | 

इससे संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है, इस चैनल पर इस विषय संबंधित पूरी जानकारी पर वीडियो बना कर पोस्ट की हुई है | यदि आपको लिंग पुष्टि सर्जरी के बारे में और जानकारी चाहिए तो इसके लिए आप वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक से परामर्श कर सकते है, यहाँ के डॉक्टर सी माधव किरण लिंग पुष्टि सर्जरी में एक्सपर्ट है, जिनसे आपको इस विषय में पूरी जानकारी मिल सकती है |

Categories
Hindi

स्तन प्रत्यारोपण क्या है और कैसे काम करता है?

Loading

स्तन प्रत्यारोपण को प्लास्टिक सर्जरी के सबसे लोकप्रिय प्रकारों में एक माना जाता है, जिसकी मदद से आपके स्तनों के आकर को बढ़ाया जा सकता है | यह सर्जरी करवाने वाले  उम्मीदवारों की शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छी और उनकी अपेक्षाएं वास्तविकता होनी चाहिए | आइये समझते है स्तन प्रत्यारोपण के बारे में :- 

वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सी माधव किरण ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से यह बताया कि ब्रेस्ट इम्प्लांट एक अवास्तविक उपकरण होता है, जिनके शल्य के माध्यम से आपके स्तनों में स्थापित किया जाता है | ब्रेस्ट इम्प्लमेंट एक तरह का सिलिकन खोल होता है जो सिलिकॉन जेल या फिर स्लाइन भरा हुआ होता है | 

यह प्रक्रिया प्लास्टिक सर्जन के द्वारा ही किया जाता है | कैंसर के कारण स्तन खोने के बाद आप ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाने के विकल्प को चुन सकती है, जिसकी सहायता से आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति बन सकते है | ब्रेस्ट का रिकंस्ट्रक्शन तब होता है जब कैंसर से पीड़ित मरीज़ अपने ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाते है | ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन को बूब जॉब के नाम से भी जाना जाता है, जिसमे एक स्वस्थ व्यक्ति अपने स्तनों का आकार और आकृतिक में परिवर्तन के लिए ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाता है |   

स्तन प्रत्यारोपण करवाने के कई कारण हो सकते है जैसे कि कई लोग इस इम्प्लांट्स द्वारा अपने स्तनों के आकार को बड़ा करवाते है | कई अन्य कारण ऐसे भी होते है जिसकी वजह से यह ब्रेस्ट इम्प्लांट्स करवाना पड़ता है, जिनमे शामिल है :- 

  • गर्भावस्था के दौरान, वजन घटने या फिर उम्र बढ़ने के बाद स्तनों के आकार काफी कम हो जाते है | जिस वजह से ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाने के विकप्ल को चुना जाता है | 
  • स्तन का विषमता होना आम है , यदि यौवन अवस्था से पहले आप किसी एक स्तन में ऊतक को नुकसान करने का अनुभव करवाते है तो यह अधिक प्रमुख हो सकता है | 
  • जिन महिलाओं में को किसी कैंसर की वजह या फिर अन्य स्वास्थ्य स्थिति के कारण स्तनों को हटा दिया जाता है, उनमे ब्रेस्ट इम्प्लांट्स द्वारा स्त्रियोचित विशेषताओं को पूर्ण रूप से स्थापित किया जाता है और उन्हें सम्पूर्ण होने का अहसास दिलाने में भी मदद किया जाता है | 
  • स्तन आपकी लिंग पहचान की सटीक रूप से पुष्टि करने के लिए भी आपकी मदद करने में सक्षम है | 
  • स्तन प्रत्यारोपण की सहायता से आप अपने आत्मसम्मान और शरीर की छवि को बेहतर बना सकते है | 

इससे जुड़ी कोई भी जानकारी या फिर फिर आप ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाना चाहते हो तो इसके लिए आप वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक से परामर्श कर सकते है, यहाँ के डॉक्टर सी माधव किरण एसआरएस सर्जन & एचआरटी कंसलटेंट है, जो आपको इस विषय के बारे में पूरी जानकारी दे सकते है |