Categories
Hindi

स्तन प्रत्यारोपण क्या है और कैसे काम करता है?

Loading

स्तन प्रत्यारोपण को प्लास्टिक सर्जरी के सबसे लोकप्रिय प्रकारों में एक माना जाता है, जिसकी मदद से आपके स्तनों के आकर को बढ़ाया जा सकता है | यह सर्जरी करवाने वाले  उम्मीदवारों की शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छी और उनकी अपेक्षाएं वास्तविकता होनी चाहिए | आइये समझते है स्तन प्रत्यारोपण के बारे में :- 

वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सी माधव किरण ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से यह बताया कि ब्रेस्ट इम्प्लांट एक अवास्तविक उपकरण होता है, जिनके शल्य के माध्यम से आपके स्तनों में स्थापित किया जाता है | ब्रेस्ट इम्प्लमेंट एक तरह का सिलिकन खोल होता है जो सिलिकॉन जेल या फिर स्लाइन भरा हुआ होता है | 

यह प्रक्रिया प्लास्टिक सर्जन के द्वारा ही किया जाता है | कैंसर के कारण स्तन खोने के बाद आप ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाने के विकल्प को चुन सकती है, जिसकी सहायता से आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति बन सकते है | ब्रेस्ट का रिकंस्ट्रक्शन तब होता है जब कैंसर से पीड़ित मरीज़ अपने ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाते है | ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन को बूब जॉब के नाम से भी जाना जाता है, जिसमे एक स्वस्थ व्यक्ति अपने स्तनों का आकार और आकृतिक में परिवर्तन के लिए ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाता है |   

स्तन प्रत्यारोपण करवाने के कई कारण हो सकते है जैसे कि कई लोग इस इम्प्लांट्स द्वारा अपने स्तनों के आकार को बड़ा करवाते है | कई अन्य कारण ऐसे भी होते है जिसकी वजह से यह ब्रेस्ट इम्प्लांट्स करवाना पड़ता है, जिनमे शामिल है :- 

  • गर्भावस्था के दौरान, वजन घटने या फिर उम्र बढ़ने के बाद स्तनों के आकार काफी कम हो जाते है | जिस वजह से ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाने के विकप्ल को चुना जाता है | 
  • स्तन का विषमता होना आम है , यदि यौवन अवस्था से पहले आप किसी एक स्तन में ऊतक को नुकसान करने का अनुभव करवाते है तो यह अधिक प्रमुख हो सकता है | 
  • जिन महिलाओं में को किसी कैंसर की वजह या फिर अन्य स्वास्थ्य स्थिति के कारण स्तनों को हटा दिया जाता है, उनमे ब्रेस्ट इम्प्लांट्स द्वारा स्त्रियोचित विशेषताओं को पूर्ण रूप से स्थापित किया जाता है और उन्हें सम्पूर्ण होने का अहसास दिलाने में भी मदद किया जाता है | 
  • स्तन आपकी लिंग पहचान की सटीक रूप से पुष्टि करने के लिए भी आपकी मदद करने में सक्षम है | 
  • स्तन प्रत्यारोपण की सहायता से आप अपने आत्मसम्मान और शरीर की छवि को बेहतर बना सकते है | 

इससे जुड़ी कोई भी जानकारी या फिर फिर आप ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाना चाहते हो तो इसके लिए आप वीजेएस ट्रांसजेंडर क्लिनिक से परामर्श कर सकते है, यहाँ के डॉक्टर सी माधव किरण एसआरएस सर्जन & एचआरटी कंसलटेंट है, जो आपको इस विषय के बारे में पूरी जानकारी दे सकते है |